मनीष मिश्र, जनवरी 7 -- जोड़ों के दर्द की एक गोली से बुजुर्ग की जान पर बन आई। कुशीनगर का एक बुजुर्ग मेडिकल स्टोर से दवा ले आया। दुकानदार ने ब्लिस्टर पैकिंग वाली दवा की टेबलेट को पत्ते से काट कर दिया था। बुजुर्ग ने रैपर समेत टेबलेट निगल ली। रैपर के नुकीले कोनों ने आंतें चीर दीं। बुजुर्ग की हालत नाजुक हो गई। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने सर्जरी कर उसे नया जीवन दिया। यह केस रिपोर्ट अंतरराष्ट्रीय जर्नल क्यूरियस में प्रकाशित हुई है। कुशीनगर के रहने वाले 75 वर्षीय बुजुर्ग को जोड़ों में दर्द की शिकायत थी। उन्होंने गांव के पास के मेडिकल स्टोर से दवा खरीदी। दुकानदार ने ब्लिस्टर पैकेजिंग वाली दवा के पत्ते से टेबलेट काटकर दे दिया। बुजुर्ग बुजुर्ग ने बिना सोचे-समझे रैपर समेत दवा निगल ली। दूसरी खुराक के बाद से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। पेट में तेज द...