नई दिल्ली, जनवरी 5 -- शेयर बाजार में अबतक आपने कई बार सुना होगा कि एक छोटी सी गलती की वजह से करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया। लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें टेक्निकल ग्लिच की वजह से ट्रेडर 20 मिनट में करोड़पति बन गया। मुंबई के इस ट्रेडर को 1.75 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। हम बात कर रहे हैं कोटक सिक्योरिटीज की तरफ से की गई एक छोटी सी गलती। जिससे ट्रे़डर के अकाउंट में 40 करोड़ रुपये आ गए। उस पैसे का उपयोग करके निवेशक ने 20 मिनट में 1.75 करोड़ रुपये का फायदा कमाया। यह भी पढ़ें- रक्षा मंत्रालय से नया काम मिलते ही 9% चढ़ा डिफेंस स्टॉक, Rs.292 करोड़ का ऑर्डर2022 का है मामाल? कोटक सिक्योरिटीज की तरफ से की गई एक छोटी सी गलती की वजह से गजानन राजगुरु के अकाउंट में 40 करोड़ रुपये साल 2022 में आ गए थे। सिस्टम ग्लिड का फायदा उठाते हुए राजगुरु ...