रामगढ़, जनवरी 30 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। जिला परिवहन विभाग की ओर से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत श्रीकृष्ण विद्या मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रामगढ़ जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स थी। मुख्य अतिथि का स्वागत सर्वप्रथम विद्यालय प्रशासक एसपी सिन्हा ने बुके देकर किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के बच्चियों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। इसके बाद विद्यालय के बच्चों एवं बच्चियों ने सड़क सुरक्षा पर आधारित सामूहिक नृत्य प्रस्तुत करते हुए सभी को यातायात के नियमों की जानकारी दी। विद्यालय परिसर में जिला परिवहन विभाग की ओर से बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिला परिवहन पदाधिकारी ने तीन विजेताओं को विभाग की तरफ से पुरस्कार प्रदान किया त...