विकासनगर, सितम्बर 20 -- प्रखंड के राजकीय जूनियर हाईस्कूल जुडली में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण के लिए विद्यालय परिसर समेत आस-पास की बस्तियों और एनएच किनारे 'एक छात्र, एक पेड़ अभियान की शुरुआत की है। अभियान में विद्यालय प्रबंधन वन विभाग का सहयोग ले रहा है। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने पौधे रोपकर और उसकी देखभाल करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। अभियान के संयोजक शिक्षक बीएस पाल ने बताया कि अभियान के पहले दिन 120 से अधिक विद्यार्थियों ने पहाड़ी पापड़ी, नीम, बकैन जैसे देशी प्रजाति के आठ सौ पौधे रोपकर उनकी देखभाल का संकल्प लिया। वर्तमान में जिस तीव्रता से पर्यावरण प्रदूषित होता जा रहा है, उतनी ही तीव्रता से प्राणियों का जीवन संकट की परिधि में सिमटता जा रहा है। यहां तक कि वायु भी पूरी तरह से प्रदूषित हो चुकी है, ऐसी परिस्थ...