कानपुर, दिसम्बर 5 -- एक छत के नीचे 602 जोड़ों का सामूहिक विवाह होगा। 11 दिसंबर को सीएसए विवि में होने वाले इस विवाह समारोह में हिन्दू और मुस्लिम जोड़े शामिल होंगे। हर जोड़े पर एक लाख रुपये खर्च होंगे। समाज कल्याण विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। हर साल अलग-अलग ब्लॉकों में सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है। इस बार एक साथ एक छत के नीचे बड़े पैमाने पर सामूहिक विवाह समारोह आयोजित होगा। इसमें 60 हजार रुपये लड़की के खाते में, 25 हजार की सामग्री और 15 हजार रुपये आयोजन में खर्च होंगे। 959 लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक 602 जोड़ों का सत्यापन किया जा चुका है। फिलहाल 602 जोड़ों का ही विवाह कराया जाएगा। बचे हुए जोड़ों का विवाह बाद में किया जाएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी शिल्पी सिंह ने बताया कि तैयारियां तेज कर दी गई है। पहली बार इतने बड़े पैमाने पर शाद...