चाईबासा, सितम्बर 2 -- मझगांव, संवाददाता। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा पूरे राज्य में प्रखंड सह अंचल कार्यालय में नए भवन का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि लोगों को एक छत के नीचे सभी सुविधा मिल सके। यह बातें प्रखंड सह अंचल कार्यालय मझगांव के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करते हुए सांसद जोबा मांझी ने कही। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित भवन में विकास का काम तेजी के साथ होगा और ग्रामीणों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। मौके पर मझगांव विधानसभा के विधायक निरल पूर्ति ने कहा कि मझगांव प्रखंड कार्यालय का भवन काफी जर्जर स्थिति में था। कभी भी दुर्घटना हो सकती थी। चुनाव से पहले इसका निर्माण कार्य शुरू कराया गया। आज मझगांव प्रखंड के लिए ऐतिहासिक दिन है, जहां विकास की शुरुआत हो रही है। सिंगल विंडो में ही सारा कार्य एक जगह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भवन के बाद चहा...