बस्ती, जुलाई 13 -- बस्ती, निज संवाददाता। बिजली बिल में बड़े पैमाने पर आ रही गड़बड़ी की शिकायत को लेकर ऊर्जा मंत्री ने सभी खंड कार्यालयों में तीन दिवसीय मेगा कैंप का आयोजन कर बिल सुधार का निर्देश दिया है। 17 जुलाई से शुरू हो रहे इस कैंप में उपभोक्ताओं को एक ही छत के नीचे बिल सुधार का अवसर मिलेगा। कैंप में वितरण के अधिशासी अभियंता व मीटर परीक्षण खंड के एसडीओ मौजूद रहेंगे। जितनी भी शिकायतें आएंगी, उसे अधिकारी अपनी आईडी से पहले ऑनलाइन करेंगे, उसके बाद बिल का रिवीजन किया जाएगा। बिल सुधार का काम उसी दिन या अधिकतम सात दिन के अंदर करना जरूरी होगा। अधीक्षण अभियंता प्रशांत सिंह ने बताया कि काफी संख्या में जनप्रतिनिधियों एवं उपभोक्ताओं की ओर से गलत बिल की शिकायत प्राप्त होती रहती हैं। अतः यह निर्णय लिया गया है कि पूरे जिले में बिल रिवीजन के लिए मेगा...