सिद्धार्थ, जुलाई 21 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। दिव्यांग बच्चों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अभिभावकों को भटकने की जरूरत नहीं है। उनको एक छत के नीचे सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। ब्लॉक रिसोर्स सेंटर (बीआरसी) की तरह ही दिव्यांग बच्चों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए समेकित शिक्षा के तहत रिसोर्स सेंटर संचालित किया जाएगा। इसके लिए चार ब्लॉकों का चयन किया गया है, जहां केंद्र स्थापित किए जाएंगे। परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों की शिक्षा को लेकर विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। उनके लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनका लाभ कैसे मिलेगा, यह जानने के लिए अभिभावकों को परेशान होना पड़ता है। स्कूल, बीआरसी, विकास भवन व अस्पताल जाना भटकना पड़ता है। इस दौड़भाग में कई बार वह योजनाओं का लाभ प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं। इसको ल...