लखीमपुरखीरी, अगस्त 20 -- हर ग्राम पंचायत के सबसे गरीब 25 परिवारों को जीरोपावर्टी अभियान के तहत चिन्हित कर इनको सरकार की सभी योजनाओं का लाभ प्रमुखता से जोड़ा गया। सीडीओ अभिषेक कुमार की पहल पर धौरहरा की ग्राम पंचायत हसनापुर में आयोजित कार्यक्रम में एक ही छत के नीचे जीरो पावर्टी में शामिल प्रथम लाभार्थियों को 22 योजनाओं से लाभान्वित करते हुए प्रमाणपत्र बांटे गए। सीडीओ की इस पहल से गरीब परिवारों के चेहरे पर खुशी की लहर दिखी। धौरहरा ब्लाक की सभी 49 ग्राम पंचायतों में से हर ग्राम पंचायत के चिन्हित सबसे गरीब 25 परिवारों को योजनाओं का लाभ देने के लिए हसनापुर ग्राम पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम पंचायत जुगनूपुर, चकलखीपुर, रामलोक और हसनापुर के 25-25 लाभार्थी परिवारों को कार्यक्रम में बुलाया गया। लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना, ...