हरदोई, अगस्त 5 -- हरदोई। नगर सीमा के अंदर पिहानी चुंगी से लेकर खेतुई तक प्रस्तावित फोर लेन सड़क की स्वीकृत का श्रेय लेने की होड़ समाप्त नहीं हुई है। एक नया पेंच सामने आ गया है। सिनेमा चौराहा पर महाराणा प्रताप और गौतम बुद्ध की मूर्ति का प्रस्ताव भेजा गया है। हालांकि संस्कृति निदेशालय द्वारा जिला प्रशासन से मूर्तियों की स्थापना के मामले में अनापत्ति प्रमाण पत्र दिए जाने के मामले में जिला प्रशासन ने उच्चतम न्यायालय के एक आदेश का हवाला देते हुए खुद को किनारे कर लिया है। नगर के तिराहों चौराहों को सुंदर बनाने के लिए नगर पालिका की बैठक में शहर के सिनेमा चौराहा पर वीर शिरोमणि राणा प्रताप, लखनऊ चुंगी पर महाराजा अग्रसेन और जिंदपीर चौराहा पर मदारी पासी की मूर्ति लगाने का प्रस्ताव पारित होता है। इस प्रस्ताव के साथ ही सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप ...