मुरादाबाद, दिसम्बर 2 -- मुरादाबाद जिले में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में अब सिर्फ एक चौथाई काम शेष बचा है। गणना प्रपत्र जमा करने के लिए 11 दिसंबर तक समय है अब पांच लाख के आसपास फार्म जमा करने हैं। लगातार अपेडेशन की प्रक्रिया में सोमवार की दोपहर तक स्थित यह रही कि 19 लाख से ज्यादा गणना प्रपत्र जमा हो चुके हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संगीता गौतम ने बताया कि रात तक यह संख्या और ज्यादा हो जाएगी। मौजूदा आंकड़ों के अनुसार 25 फीसदी से भी कम फार्म जमा करने को शेष हैं। इन सभी फार्मों को जमा करने के लिए संबंधित बीएलओ, सुपर वाइजर और एसडीएम काम कर रहे हैं। मुरादाबाद नगर विधानसभा क्षेत्र और ग्रामीण के अलावा प्रगति में बाकी चार विधानसभा क्षेत्र आगे हैं। शहरी क्षेत्र में नगर विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां 61 फीसदी से ज्यादा फार्म जम...