श्रावस्ती, अगस्त 2 -- समस्या - भिनगा और बहराइच के बीच में पड़ता है सोनवा अस्पताल - अक्सर होती हैं दुर्घटनाएं, नहीं मिल पा रही हैं सुविधाएं रतनापुर,संवाददाता। विकास खंड गिलौला के सोनवा में बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केवल कहने को अस्पताल है। एक चिकित्सक के भरोसे चल रहे इस अस्पताल में मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। ओपीडी समय समाप्त होते ही अस्पताल में ताला लग जाता है। सीएचसी सोनवा में कहने को तो तीन चिकित्सकों की तैनाती है। जिसमें डा पीके सिंह डा सुजीत कुमार और डा अंकिता सिंह तैनात हैं। लेकिन डा पीके सिंह को गिलौला से संबंध कर दिया है और अंकिता सिंह को भिनगा अस्पताल से संबंध कर दिया गया है। बाकी बचे डा सुजीत कुमार जिसके ऊपर अधीक्षक की जिम्मेदारी है। सीएचसी में एक मात्र चिकित्सक की तैनाती होने से मरीज परेशान रहते हैं। अ...