लखीसराय, अगस्त 3 -- चानन। पशुओं के बचाव व नस्ल सुधार को लेकर रामपुर में पशु अस्पताल का नर्मिाण कराया गया है। दो मंजिले भवन के साथ ही अन्य सुविधा मौजूद है। लेकिन पर्याप्त डॉक्टर सहित अन्य कर्मियों की भारी कमी है। वर्तमान में एक भ्रमणशील पशु चिकत्सिा पदाधिकारी द्वारा पशुओं का इलाज किया जाता है। चिकत्सिा पदाधिकारी क्षेत्र में रहते है, तो अस्पताल में ताला लगा रहता है। पशुधन सहायक, कार्यालय कर्मी, अनुसेवक एवं नाइड गार्ड की कमी है। चानन में रामपुर के साथ ही बंषीपुर में एक भ्रमणषील पशु चिकत्सिा पदाधिकारी की तैनाती की गई है। रामपुर अस्पताल में एक भम्रणषील पशु चिकत्सिा पदाधिकारी कार्यरत है। पशु अस्पताल रहने से लोगों में आस जगी की अब सबकुछ ठीक हो गया। लेकिन जमीनी हकीकत देखी जाए तो अभी भी बहुत कुछ होना बाकी है। अब भी यहां कई समस्याओं है, जिसका समाधा...