शामली, मार्च 18 -- एक चिकित्सक और दो कर्मियों के सहारे चल रही जिले की होम्योपैथिक व्यावस्था। करीब पांच साल पहले जिला प्रशासन द्वारा शासन को जिले में 17 होम्योपैथिक डिस्पेंसरी खोलने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। इस विषय में जिला होम्योपैथिक अधिकारी द्वारा कई बार रिमाइंडर भी भेजे जा चुके है लेकिन आज तक शासन से कोई जवाब नही आया है। जिले में होम्योपैथिक डिस्पेंसरी सहित जिला होम्योपैथिक कार्यालय भी उधार के भवनों में चल रहा है। जिला बने करीब 14 साल हो गए है लेकिन अभी तक जिले में दो ही होम्योपैथिक डिस्पेंसरी है, जो उधार के भवनों में संचालित तो है ही, वही दोनों में से एक पर एक चिकित्सक भी उधार का ही कार्यरत है। जलालाबाद के नागल में संचालित डिस्पेंसरी में सहारनपुर से एटेच किया गया है। वही बनत में संचालित होम्योपैथिक डिस्पेंसरी उधार के शिशु एंव मातृ...