कोडरमा, नवम्बर 22 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। धान झाड़नेवाली मशीन से आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार को जयनगर के पेठियाबागी में मशीन से निकली चिंगारी ने पलक झपकते ही कई किसानों की महीनों की मेहनत को राख में बदल दिया। अनंत पंडित, मोहन ठाकुर, महेश ठाकुर और महेन्द्र राम के खलिहानों में रखे हजारों रुपये के धान और पुआल को आग ने देखते ही देखते अपनी लपटों में समा लिया। अचानक लगी आग इतनी भीषण थी कि किसानों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। थोड़ी ही देर में अफरा-तफरी मच गई। गांव के लोग मौके पर दौड़े और कुओं से पानी निकालकर मोटर पंप के सहारे आग बुझाने की कोशिशों में जुट गए, लेकिन तेज लपटें सबके प्रयासों पर भारी पड़ती रहीं। दमकल वाहन के पहुंचने से पहले ही मेहनत और कमाई का पूरा ढेर राख में तब्दील हो चुका था। किसानों के चेहरों पर ला...