नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- कम कीमत में लंबी बैटरी लाइफ वाले ईयरबड्स चाहिए, तो नंबर के नए ऑडियो डिवाइस आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। कंपनी ने भारत में नए numBer Navo Buds N1 ईयरबड्स लेकर आई है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह केस के साथ कुल 100 घंटे तक चल सकते हैं। बता दें कि कंपनी ने फरवरी 2025 में नवो बड्स एक्स1 को लॉन्च किया था, जिसके दो महीने से भी कम समय में 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक गए थे। नए ईयरबड्स की कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए जानते हैं... नवो बड्स एन1 में मेटैलिक फिनिश और लंबे समय तक पहनने के लिए एर्गोनोमिक डिजाइन है। ईयरबड्स ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं और डुअल डिवाइस पेयरिंग की सुविधा देते हैं। गेमिंग के लिए, ईयरबड्स में 35ms लो लेटेंसी मोड भी उपलब्ध है। दमदार साउंड के लिए, ईयरबड्स में हाई बास...