नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- भारतीय पैसेंजर व्हीकल मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों की रफ्तार हर साल तेज होती जा रही है। साल 2025 भी इससे अलग नहीं रहा। इस साल अलग-अलग सेगमेंट और अलग-अलग ब्रांड्स की कई शानदार इलेक्ट्रिक कारें भारत में लॉन्च हुईं जिन्होंने EV मार्केट को नई ऊंचाई दी। आइए नजर डालते हैं इस साल की टॉप 5 सबसे एक्साइटिंग इलेक्ट्रिक कार लॉन्च पर जिन्होंने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं। बता दें कि इन कारों में करीब 700 किमी तक का रेंज मिल रहा है।MG Cyberster साल 2025 की सबसे चर्चा में रहने वाली इलेक्ट्रिक कार एमजी साइबरस्टर रही। यह एक परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड इलेक्ट्रिक रोडस्टर है जो डिजाइन और ड्राइविंग एक्सपीरियंस के मामले में बाकी EV से बिल्कुल अलग नजर आती है। इसका लो-स्लंग और स्पोर्टी लुक इसे तुरंत पहचान दिलाता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 75 लाख...