नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- Amazon ने भारतीय बाजार में Kindle Paperwhite का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है, जिसमें ढेर सारे नए फीचर मिलते हैं। इस ई-रीडर में अब 7 इंच की बड़ी ई-इंक स्क्रीन है जो अब तक के किसी भी किंडल से सबसे ज्यादा कंट्रास्ट रेशियो देती है। डुअल-कोर प्रोसेसर से लैस, यह डिवाइस बैटरी लाइफ पर नकारात्मक प्रभाव डाले बिना 25 प्रतिशत तक तेज पेज टर्न दे सकता है। बता दें कि, इस मॉडल को अक्टूबर 2024 में किंडल स्क्राइब, कलरसॉफ्ट सिग्नेचर एडिशन और एंट्री-लेवल किंडल के साथ वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया था; और अब यह भारतीय बाजार में अपनी जगह बना रहा है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में जातने हैं सबकुछ...किंडल व्हाइटपेपर की कीमत 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वाले नए किंडल पेपरवाइट की कीमत भारत में 16,999 रुपये है। यह सिंगल ब्लैक कलर में आता...