गोरखपुर, सितम्बर 25 -- बेलीपार, हिंदुस्तान संवाद। बेलीपार थाना क्षेत्र के बिश्रामपुर गांव में मंगलवार रात करीब 12 बजे एक मकान में चोरों ने सेंध काटने की कोशिश की, लेकिन बाहर से निकाली जा रही ईट के कारण अंदर का सामान गिरने लगा। आवाज सुनकर परिवार के लोग जाग गए और चोर भाग गए। इस घटना के बाद गांव के लोग रात भर पहरा देते रहे। बिश्रामपुर में रामकृपाल के घर में चोरों ने सेंध काटने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि चोरी के खौफ के कारण बिश्रामपुर और आसपास के गांवों में लोग अपने घर की रखवाली खुद कर रहे हैं। दुकानदार दुकान में ही बिस्तर लगा रहे हैं। बताया कि चोरी करने में असफल चोर भाग गए थे, इसलिए पुलिस को सूचना नहीं दी। थानाध्यक्ष बेलीपार विशाल सिंह ने बताया कि बिश्रामपुर में चोरी के लिए सेंध काटे जाने की सूचना नहीं है। गश्त बढ़ाई जाएगी। दो दिन पहले भ...