मथुरा, जून 30 -- उमस भरी गर्मी के बीच शनिवार को जहां रिमझिम बारिश हुई, वहीं रविवार की दोपहर करीब एक घंटे तक मेघ जमकर बरसे। इसके बाद रात तक रिमझिम फुहारें पड़ती रहीं। एक घंटे की मूसलाधार बारिश के चलते एक बार भी जलभराव ने हर किसी को मुश्किल में डाल दिया। रविवार को दिन में जहां तेज धूप ने परेशान किया, वहीं दोपहर बाद आसमान में घने बादल छाने लगे। दोपहर करीब दो बजे तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश शुरु हुई तो अफरा-तफरी मच गयी। राहगीर व वाहन चालक जहां थे, वहीं रुक गए। करीब बीस मिनट के बाद ही भूतेश्वर रेलवे पुल के नीचे जलभराव शुरु हो गया। नया बस स्टैंड रेलवे पुल के नीचे भी जलभराव शुरु हो गया। पानी की निकासी के लिए पंप भी चलाए गए, लेकिन कोई खास फर्क नहीं पड़ा। उधर, बीएसए इंजीनियरिंग कालेज मार्ग की पुलिया पर नाला उफन पड़ा। इससे भूतेश्वर और केआर काले...