गंगापार, सितम्बर 7 -- मध्य रात एक घंटे बरसात के बाद जगह जगह जर्जर विद्युत तार टूटने से मांडा खास फीडर के दर्जनों गांवों की बिजली नौ घंटे गायब रही। बिजली गायब होने से उपभोक्ताओं को बिजली के साथ ही पेयजल संकट के चलते भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी। शनिवार रात दो बजे से तीन बजे तक मांडा क्षेत्र में एक घंटे तक तेज हवा के साथ जमकर बरसात हुई। तेज हवा और बरसात के चलते मांडा खास से उपकेंद्र मांडा रोड तक जगह जगह जर्जर विद्युत तार टूट गये। रविवार सुबह नौ बजे से संबंधित लाइनमैन फाल्ट खोजना और मरम्मत करना शुरू किये। शनिवार रात तीन बजे से गायब बिजली रविवार दोपहर बारह बजे किसी तरह बहाल हो पायी। एक घंटे बरसात के बाद नौ घंटे तक बिजली बाधित रहने के कारण उपभोक्ताओं को उमसभरी गर्मी में काफी परेशानी झेलनी पड़ी। इस दौरान विद्युत आधारित मांडा खास प्रथम व द्वितीय प...