रुडकी, जुलाई 16 -- बुधवार सुबह जमकर बारिश हुई। जिससे शहर से देहात तक कई इलाकों में पानी भर गया। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। घरों तक में पानी भर गया। पिछले एक सप्ताह से लोग उमस भरी गर्मी से बेहद परेशान थे। बुधवार सुबह करीब आठ बजे आसमान पर काले बादल घिर आए। करीब साढ़े आठ बजे झमाझम बारिश शुरू हो गई। कई जगह तो लोगों के घरों तक में भी पानी भर गया। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब एक घंटे तक तेज बारिश हुई। हालांकि इसके बाद यह बारिश बूंदाबांदी में बदल गई। दोपहर 12 बजे तक हल्की बूंदाबांदी होती रही। दोपहर एक बजे के लगभग हल्की धूप निकल आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...