बगहा, जुलाई 1 -- बगहा, नप्र। अनुमंडलीय अस्पताल में उपाधीक्षक के पद एक फिर चर्चा का विषय बन गया है। सिविल सर्जन कार्यालय से प्रभारी उपाधीक्षक को लेकर जारी पत्र को एक घंटा में ही बदल दिया। और पुन: डॉ. ए.के.तिवारी को प्रभारी उपाधीक्षक बना दिया गया। दरअसल सोमवार को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक को लेकर दो पत्र जारी किया गया। पहला पत्र में सिविल सर्जन कार्यालय से जारी हुआ था जिसमें बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर अशोक कुमार तिवारी को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जिला पदाधिकारी से मिली नर्दिेश के आरोप में उपाधीक्षक के पद से मुक्त कर दिया गया एवं दूसरे सीनियर चिकत्सिक डॉ. एसपी अग्रवाल को प्रभारी उपाधीक्षक का प्रभार सौंपा गया। लेकिन पत्र के महज एक घंटे बाद जिला पदाधिकारी की ओर अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाध...