कानपुर, अप्रैल 6 -- स्टे के बावजूद जमीन पर कब्जा होने की बात पहुंचने पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश सख्त नाराज हुउ। इसके साथ ही जब कोर्ट को पता चला कि क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी ने जानकारी के बाद भी कब्जा होने दिया तो उनकी नाराजगी और बढ़ गई। सुबह 10 बजे जैसे ही सुनवाई शुरू हुई, उच्च न्यायालय की सिंगल बेंच ने एक घंटे में कब्जा हटाने का आदेश दिया। इसके साथ ही मौके का वीडियो बनाकर हाईकोर्ट में दाखिल करने के आदेश दिए। पुलिस ने टिनशेड तो हटा दिया लेकिन वहां पड़ी ईंट, गिट्टी और मौरंग वैसे ही पड़ी रही। पुलिस ने वीडियो भेजा तो न्यायाधीश निर्माण सामग्री को देखकर खफा हो गए। दोपहर 12 बजे फिर आदेश हुआ और शाम तक निर्माण सामग्री हटाकर वीडियो, फोटो शपथपत्र के साथ हाईकोर्ट में दाखिल करने के आदेश दिए गए। जिसके बाद स्टैंडिंग काउंसिल ने एक बार फिर पुलिस कमिश्नर को फ...