लखनऊ, मार्च 6 -- -मार्च में 5 बजे तक उपलब्ध होंगे रजिस्ट्री स्लॉट, कार्यालय 6 बजे तक करेंगे रजिस्ट्री का कार्य -स्टांप तथा पंजीयन मंत्री ने दिए निर्देश महानिरीक्षक निबंधन ने अधीनस्थ कार्यायलयों को जारी किए आदेश लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश के स्टाम्प, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने निर्देश दिया है कि प्रदेश के समस्त उप-निबन्धक कार्यालय मार्च 2025 में शाम 6 बजे तक रजिस्ट्री का कार्य करेंगे। इसके साथ ही स्लॉट बुक करने का जो समय 4 बजे तक था, उसे भी एक घंटा बढ़कर शाम 5 बजे कर दिया गया है। इसके साथ ही मार्च के अंतिम रविवार को भी विलेख पंजीकरण का कार्य सुचारु रूप से सम्पादित किया जाएगा, ताकि उक्त अवकाश के दिन भी आम जनमानस के द्वारा रजिस्ट्री का अधिक संख्या में पंजीकरण कराया जा सके और विभाग को निर्धार...