गंगापार, मार्च 10 -- होली और आखिरी जुमा एक ही दिन होने के कारण दोपहर एक बजे से दो बजे तक भारतगंज कस्बे में सड़क की होली और लाउडस्पीकर बंद रहेगा। दोनों वर्ग एक दूसरे की सुविधा का ध्यान रखेंगे। मांडा थाने के भारतगंज पुलिस चौकी पर आयोजित पीस कमेटी की बैठक में एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता ने व्यक्त किया। होली त्यौहार को लेकर व होली के दिन शुक्रवार को नमाज के समय को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में प्रभारी निरीक्षक मांडा शैलेंद्र सिंह, दरोगा चंद्रपाल सिंह, चौकी प्रभारी भारतगंज विनय कुमार सिंह व भारतगंज कस्बे के विभिन्न मस्जिदों के इमाम व मुतव्वली मौजूद रहे। जिन्हें होली के दिन शुक्रवार/जुम्मे की नमाज के समय को लेकर बातचीत कर सुझाव लिए दिए गए व मीटिंग में निर्धारित हुआ कि नमाज का समय शुक्रवार दिन एक बजे से दो बजे तक रहेगा। बैठ...