सहरसा, नवम्बर 3 -- सहरसा, नगर संवाददाता। पीएम नरेंद्र मोदी की आज सोमवार को शहर के पटेल मैदान में चुनावी सभा आयोजित होगी। इस दौरान कार्यक्रम स्थल और हेलीपेड की सुरक्षा तीन लेयर में की जाएगी। इसे तीन सेक्टर में बंटा गया है। कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। हवाई अड्डा, कार्यक्रम स्थल से लेकर शहर में इंट्री के प्रमुख जगहों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी की तैनाती की गई है।हवाई अड्डा से लेकर कार्यक्रम स्थल और आसपास के प्रमुख जगहों पर करीब डेढ़ सौ से अधिक दंडाधिकारी व डेढ़ सौ से अधिक पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा हजारों की संख्या में लाठी पुलिस बल, सशस्त्र बल, सारे लिबास में महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। विधि व्यवस्था को लेकर डीएम दीपेश कुमार एवं एसपी हिमांशु की...