मधुबनी, नवम्बर 17 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। अनुमंडलीय अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सोमवार को एम्बुलेंस न मिलने से आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया। करीब एक घंटे तक चले इस हंगामें के कारण अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए। हंगामा उस वक्त शुरू हुआ जब इमरजेंसी वार्ड में भर्ती एक वृद्ध महिला मरीज की गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मरीज,झंझारपुर नगर परिषद के लंगड़ा चौक की 70 वर्षीय हमीदा खातुन को सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर अचेत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। चिकित्सक डॉ. सुमीत कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत रेफर कर दिया। डॉ. कुमार ने बताया कि वृद्धा अचेत थी और उसके मुंह से लगातार खून निकल रहा था, जिसे रोकना संभव ...