हाथरस, अक्टूबर 8 -- एक घंटे तक चला हंगामा,पुलिस न पहुंचती तो मार डालती भीड़ -(A) बिसावर में किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास करते भीड़ ने दबोचा था समुदाय विशेष का वृद्ध पुलिस ने बमुश्किल भीड़ से बचाकर आरोपी वृद्ध को हिरासत में लेकर लाई कोतवाली सादाबाद के बिसावर में मंगलवार दोपहर को किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले समुदाय विशेष के वृद्ध को भीड़ ने पकड़ लिया। जिसकी जमकर पिटाई ग्रामीणों ने कर दी। ग्रामीणों में घटना को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त था। पुलिस यदि समय से घटनास्थल स्थल पर नहीं पहुंचती तो गुस्साए ग्रामीण आरोपी वृद्ध को पीट पीटकर मार देते। मंगलवार दोपहर को किशोरी की चीख पुकार सुनकर मौके पर तमाम ग्रामीण पहुंच गए। किशोरी ने जब अपबीती सुनाई तो ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। लालच देकर आरोपी समुदाय विशेष का वृद्ध पहले कई बार किश...