हजारीबाग, मई 21 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि । एक घंटे के मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया । बुधवार को हुई बारिश से कूद रेलवे ओवरब्रिज के पास दो से ढाई फीट पानी मुख्य सड़क पर जमा हो गया है। इस कारण उक्त सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है । जबकि इस सड़क से सिमरिया, चतरा, डाल्टनगंज जैसे मुख्य जगहों पर जाने का रास्ता है। 21 मई सड़क में पानी जमा हो जाने के कारण सबसे अधिक परेशानी पैदल और दोपहिया वाहन से जाने वाले यात्रियों को हो रहा है। क्योंकि सड़क के दोनों ओर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे पानी भर गया है। इस स्थिति में आने जाने वाले यात्रियों के साथ घटना घट सकती है। ग्रामीणों का कहना है कि अस्त व्यस्त रहने वाले इस सड़क की मरम्मत नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। लोगों ने जिला प्रशासन से अविलंब सड़क मरम...