विकासनगर, जून 13 -- पछुवादून क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक घंटे की झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया, लेकिन कई जलभराव ने लोगों को परेशानी में डाल दिया। सेलाकुई, विकासनगर समेत कई ग्रामीण इलाकों में सड़कें तालाब में तब्दील हो गई। इससे लोगों को आवागमन में दिक्कतें उठानी पड़ी। सेलाकुई में एनएच पर जल भराव से वाहन रेंगते हुए चले। हालांकि, बारिश के चलते उमस से जरूर राहत मिली। जलभराव से जहां आम लोगों, व्यापारियों को परेशानी से जूझना पड़ा। वहीं नौनिहाल की मौज आ गई। बच्चे बारिश के पानी में कागज की नाव चलाते देखे गए। सुबह हुई एक घंटे की बारिश से सेलाकुई में जगह-जगह सड़कों पर पानी भर गया, जिससे सुबह आठ बजे से ही बाजार में जाम की स्थिति पैदा हो गई थी। जाम के कारण सड़क पर वाहन रेंगते हुए नजर आए। जलभराव का मुख्य कारण एनएच के एक ओर जल निकासी की नाली नहीं...