हापुड़, अगस्त 29 -- नगर में शुक्रवार की एक घंटे की बारिश ने नगर पालिका के नालों की सफाई कराने के दावों की पोल खोलकर रख दी है। जगह जगह जलभराव होने के कारण लोगों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं बाजारों में जलभराव होने के कारण सुना रहा। नगर के लोगों ने नगर पालिका से नालों की सफाई कराने की मांग की है। संजय बंसल अकेला ने बताया कि हर साल मानसून से पूर्व नगर पालिका सफाई करने के लिए लाखों रुपये खर्च करती है। इसके बाद भी स्थिति वहीं बनी हुई है। सड़कों पर जलभराव होने के कारण बीमारियों का खतरा भी अधिक बन जाता है। जिससे लोगों को मानसिक रुप के साथ आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि जलभराव होने के कारण बच्चों बुजुर्गों समेत दो पहिया वाहन चालकों को भी परेशानी उठानी पड़ती है। समय समय पर नालों की सफाई का अभियान चलन...