मुरादाबाद, जुलाई 12 -- शनिवार को महानगर के लोगों को जलभराव से निजात दिलाने के लिए नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल अधीनस्थ अधिकारियों के साथ सड़कों पर उतर आए। कंट्रोल रूम की शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया। नतीजा यह हुआ कि तीन मिनट के भीतर सभी स्थानों से पानी निकल गया। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी। भविष्य में भी इसी ऊर्जा और सजगता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। नगर आयुक्त ने कांठ रोड, दिल्ली रोड, रामपुर रोड व महानगर के मुख्य व्यावसायिक क्षेत्र बुध बाजार के संभावित जल भराव एवं जल निकासी अवरुद्ध होने वाले अन्य संभावित स्थलों का भौतिक निरीक्षण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...