भागलपुर, जून 17 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सोमवार को दिन में हुई लगभग एक घंटे की बारिश ने भागलपुर शहरवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत तो दी, लेकिन साथ ही भीषण जलजमाव के कारण बड़ी आफत भी बन गई। शहर के कई प्रमुख इलाकों में बारिश के बाद पानी भर गया, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। मामले को लेकर नगर निगम स्वास्थ्य शाखा प्रभारी अजय शर्मा ने बताया है कि जिन इलाकों में नाले की उड़ाही का काम नहीं हुआ है, उसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। हालांकि, हर साल की यह समस्या मानसून से पहले निगम की तैयारियों पर सवाल खड़े करती है। भोलानाथ पुल के नीचे दो फीट पानी, लगा लंबा जाम भोलानाथ पुल के नीचे करीब दो फीट पानी जमा हो गया। पानी भरने से वहां से गुजरने वाली गाड़ियां फंसने लगीं, जिसके चलते इलाके में लगभग दो घंटे तक भीषण जाम की स्थिति बनी रही। यात्रियों और वा...