प्रयागराज, जून 20 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता। गुरुवार आधी रात एक घंटे की झमाझम बारिश के बाद नगर निगम की नाला सफाई की पोल खुल गई। चौराहे-चौराहे पर शुक्रवार दोपहर तक जलभराव रहा। जिसके कारण शहरियों को गुजरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह दफ्तर जाते वक्त लोग संभलकर गुजरे। गुरुवार रात लगभग डेढ़ बजे हुई झमाझम बारिश के बाद शुक्रवार सुबह जलभराव दिखा। बांगड़ धर्मशाला के पास घुटने तक पानी सुबह 10 बजे तक जमा रहा। इसके बाद धीरे-धीरे पानी निकला। जिन लोगों को बैरहना की ओर से अलोपीबाग जाना था, वो मधवापुर की ओर घूमकर गए। यहां रहने वाले अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि अब तक नाले की सफाई नहीं हुई है। पानी निकले तो कहां से निकले। सुबह से ही काफी परेशानी हो रही है। उनका दरवाजा ही सामने की ओर खुलता है। वहीं सीएमपी डिग्री कॉलेज के पास भी जलभराव था। ...