जमशेदपुर, जून 3 -- जमशेदपुर। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार निर्धारित समय से करीब एक घंटे विलंब से टाटानगर स्टेशन पर उतरे। उनकी ट्रेन को टाटानगर सुबह 7.35 में पहुंचना था। परंतु वे करीब 8.30 बजे पहुंचे। दूसरी ओर, उनकी सुरक्षा के लिए सुबह सात बजे से ही प्रशासनिक अधिकारी कैम्प कर रहे थे। राज्यपाल पटना से टाटानगर रेलवे स्टेशन और वहां से सर्किट हाउस पहुंचे, जहां पर उनके लिए इंतजाम किया गया था। राज्यपाल का कारकेड सोमवार की शाम में ही पहुंच गया था जिसमें 35 सदस्य शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...