नई दिल्ली, अगस्त 4 -- परिस्थितियां चाहें जैसी हों, चाहें जितनी चुनौतीपूर्ण हों; एक लीडर वही होता है जो टीम का मनोबल न टूटने दे। उनका हौंसला बढ़ाए। जीत का आत्मविश्वास पैदा करे। युद्ध का मैदान हो या खेल का मैदान, यही नियम लागू होता है। इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल भी यही करते आए। पांचवें टेस्ट के चौथे दिन उनके शब्दों ने कमाल किया और भारत अब सीरीज बराबरी के दहलीज पर खड़ा है। गेंदबाजों और टीम का हौसला बढ़ाते हुए शुभमन गिल की आवाज स्टंप माइक में कैद हुई। वह कहते दिख रहे हैं, 'कम ऑन, बॉयज। एक घंटा और जोर लगाएंगे, उसके बाद सब मिल के आराम करेंगे।' यह भी पढ़ें- वर्कलोड तो मोहम्मद सिराज पर है! 5वें टेस्ट से पहले कोच से जो कहा वो दिल जीत लेगा गिल की हौसलाफजाई ने जैसे जादू का काम किया और चाय के बाद प्रसिद्ध कृष्ण ने पहले ही ओवर मे...