रुडकी, सितम्बर 26 -- मंगलौर क्षेत्र में शुक्रवार की तड़के पुलिस ने उत्तम शुगर मिल के पास छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़ किया है। घटनास्थल से पुलिस ने एक बड़ा गैस कैप्सूल, करीब तीन दर्जन घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडरों के साथ-साथ एक वाहन को कब्जे में ले लिया है। तीन आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी पुलिस तलाश कर रही हैं। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...