हजारीबाग, मार्च 26 -- झारखंड के हजारीबाग में मंगला जुलूस के दौरान मंगलवार रात भड़की हिंसा को लेकर झारखंड सरकार ने कहा है कि एक आपत्तिजनक गाना बजने के बाद पत्थरबाजी की शुरुआत हुई। सरकार ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि घटना के बाद 10 नामित और 200 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। रात करीब 11 बजे जामा मस्जिद चौक के पास रामनवमी उत्सव के तहत निकाले गए मंगला जुलूस के दौरान पथराव के बाद तनाव उत्पन्न हो गया। संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि घटना तब हुई जब मंगला जुलूस पंच मंदिर चौक से झंडा चौक की ओर जा रहा था। मंत्री ने कहा, 'जुलूस जब पास के एक चौक पर पहुंचा तो एक आपत्तिजनक गाना बजाने को लेकर दो समुदायों के बीच टकराव हो गया और दोनों ओर से पत्थर चलाए गए। मौके पर मौजूद पुलिस और मजिस्ट्रेट ने उन्हें शांत करने का प्रयास ...