गिरडीह, नवम्बर 17 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह कोलियरी क्षेत्र में कई सड़कें जर्जर हो गई है। क्षेत्र में एक गांव से दूसरे गांव को जोड़नेवाली कई सड़कों की दशा बेहद खराब है। इससे हजारों की आबादी को आवागमन में परेशानी हो रही है। सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के अधीन बनियाडीह से कोपा की सड़क बेहद जर्जर है। इस बीच बिजली तालाब के पास स्थित पुलिस भी जर्जर है। यहां पुलिया के दोनो साइड का गार्डवाल भी कई जगहों पर टूट गया है। इससे यहां से गुजरनेवाले वाहनों पर खतरा बना रहता है। इधर कोलियरी के अधीन प्रेमनगर से कोपा गांव जानेवाली सड़क की हालत तो इतनी खराब है कि पता ही नहीं चलता है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क। प्रेमनगर से कोपा जानेवाली इस सड़क का उपयोग बड़ी आबादी करती है। प्रेमनगर और कोपा गांव को मिलाकर आबादी 2 हजार के करीब है। जर्जर सड़क से दो द...