लोहरदगा, नवम्बर 18 -- लोहरदगा, संवाददाता।जिला कृषि कार्यालय प्रांगण में रबी कार्यशाला का मंगलवार को आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उपायुक्त लोहरदगा के साथ साथ कार्यकारणी अध्यक्ष, जिला परिषद इसमें उपस्थित हुए। उपायुक्त ने रबी फसल क्लस्टर में करने का निर्देश दिया। किसानों को ग्रुप बनाकर खेती करने की बात कही गई। एक गांव एक खेती, ग्रुप फसल उत्पादन करने का सुझाव दिया गया। एक तरह की फसल बड़े दायरे में अधिक किसान उपजाएंगे। कार्यशला में कृषि व संबद्ध विभागों के पदाधिकारी, बीटीएम-एटीएम को जमीनी स्तर पर जाकर कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। कृषि विभाग को ऐसे किसानों का क्लस्टर बनाने को कहा गया, जिन्हें बिरसा फसल विस्तार या एनएफएसएम के तहत 100 प्रतिशत अनुदानित दर पर फसल बीज उपलब्ध कराया जा सके। लोहरदगा जिला को फसल उत्पादन में अग्रणी बनाया जा सकता...