कटिहार, मई 7 -- फलका,एक संवाददाता सोमवार की रात्रि फलका प्रखंड क्षेत्र के गोपालपट्टी गांव में सीमांचल के मशहूर शायर सह ऑल इंडिया रेडियो पूर्णियाँ के उद्घोषक दिवंगत हारुन रशीद ग़ाफ़िल के जन्म दिवस के अवसर पर मुशायरा सह कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. अजय कुमार मीत ने की। जबकी मंच संचालन शायर नूरूद्दीन सानी कर रहे थे। इस कार्यक्रम के आयोजक उमेश कुमार आर्य ने अपने सम्बोधन में शायर हारुन रशीद ग़ाफ़िल के जीवनी पर प्रकाश डाला। वहीं कार्यक्रम में कटिहार सहित इलाके के कई नामचीन एवं नवोदित रचनाकार व शायर, कवि एवं कथकार शामिल हुए। कार्यक्रम में डॉ. अजय कुमार मीत, शायर नूरुद्दीन सानी, शम्स तबरेज़ सालेहपुरी, शमशाद जिया,चांद बहार, प्रेम राज हमदर्द,जावेद रज़ी, इम्तियाज़ रंगीला, फैमुद्दीन नदवी, कैसर नदीम, महबूब और गुलाम सरवर आदि की स...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.