नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- Elon Musk: दुनिया भर में तकनीक के क्षेत्र में अपना लोहा मनवा चुके अरबपति व्यापारी एलन मस्क अपने एक डर को लेकर खुलासा किया है। मस्क ने कहा कि वह ऐसी जगहों पर जाने से बचते हैं, जहां पर प्रशंसक उन्हें सेल्फी लेने से घेर लेते हैं। बकौल मस्क, वह पहले भी ऐसी जगहों पर कम ही जाना पसंद करते थे लेकिन पिछले दिनों मशहूर राजनीतिक टिप्पणीकार चार्ली क्रिक की दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद उन्होंने ऐसा करना बहुत कम कर दिया है। द केटी मिलर पॉडकास्ट में अपनी बात रखते हुए मस्क ने कहा कि उन्हें यह याद नहीं है कि कब आखिरी बार वह किराने की दुकान या फार्मेसी जैसी जगह पर गए थे। उन्होंने कहा, खासतौर पर चार्ली क्रिक की हत्या के बाद सुरक्षा को लेकर चिंताएं और भी ज्यादा गंभीर हो गई हैं। उन्होंने कहा, "ऐसा नहीं है कि मैं जाना नहीं चाहता। मैं बस ज...