नई दिल्ली, जनवरी 26 -- इंग्लैंड की टीम को पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, एक समय पर लग रहा था कि टीम इंडिया के लिए ये रन चेज मुश्किल होगी, लेकिन आखिरी ओवर की शुरुआत में ही भारत ने लक्ष्य को हासिल कर लिया। सीरीज में 2-0 से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड की टीम के कप्तान जोस बटलर ने बताया है कि उनकी टीम को हार का सामना क्यों करना पड़ा और वह कौन सा खिलाड़ी था, जिसके कारण टीम को हार मिली। उसका नाम भी बटलर ने बताया है। इंग्लैंड ने इस मैच में 165 रन बनाए थे, लेकिन भारत ने 166 रन 19.2 ओवर में बनाकर मुकाबला जीत लिया। इंग्लैंड की टीम के कप्तान जोस बटलर ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में हार के कारणों का जिक्र करते हुए कहा, "यह एक शानदार मैच था। उन्हें जीत दिलाने का पूरा श्रेय तिलक वर्मा को जाता ह...