बांदा, नवम्बर 25 -- बांदा, संवाददाता। एक ही खसरा-खतौनी व अन्य मालियत की संपत्ति में कई अपराधियों की जमानत लेने वाले आरोपी डीआईजी के रडार पर हैं। पुलिस ऐसे लोगों का सत्यापन कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने ऐसे छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सबसे ज्यादा मामले तिंदवारी थाना क्षेत्र के हैं। जनपद में अपराधियों की फर्जी जमानत लेकर कमाई करने वाले पुलिस प्रशासन के राडार पर हैं। डीआईजी राजेश एस के निर्देश पर पुलिस ऐसे फर्जी जमानतदारों को चिह्नित कर रही है। हाल ही में सत्यापन के दौरान ऐसे चार नामजद व दो अज्ञात सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक फर्जी व एक ही खसरा खतौनी का प्रयोग कर व वादी की खतौनी और आधार कार्ड का प्रयोग कर अपराधियों की जमानत लेने वालों का सत्यापन कराया जा रहा है। अभी जिनके खिलाफ...