हाथरस, सितम्बर 18 -- संगीत सम्मेलन में उमड़ी भीड़,हरियाणवी व वालीवुड गानों का लगा तड़का मेला श्री दाऊजी महाराज में आज अंतिम दिन रात को हुआ संगीत सम्मेलन रालोद मुखिया जयंत चौधरी,विधायक सादाबाद आदि कार्यकर्ता रहे मौजूद रॉक स्टार मासूम शर्मा व एंडी जाट की प्रस्तुति देखने पहुंचे लाखों श्रौता मेला पांडाल में आयोजित संगीत सम्मेलन में उमडेगी भीड़,मचेगा जमकर धमाल मेला श्री दाऊजी महाराज में बुधवार रात को संगीत सम्मेलन के दौरान हरियाणवी व वालीवुड गानों का जमकर तड़का लगा। द सुपर रॉक स्टार मासूम शर्मा व एंडी जाट के गानों पर पांडाल में मौजूद श्रौतागण अपने स्थान पर ही थिरकने के लिए मजबूर हो गए। इससे पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व रालोद के मुखिया जयंत चौधरी का स्वागत किया गया। रात करीब पौने आठ बजे केंद्रीय राज्य मंत्री व रालोद मुखिया जयंत चौधरी मेला पांड...