शाहजहांपुर, मई 26 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। जिले में स्मार्ट मीटर इंस्टालेशन के काम में और तेजी आने वाली है, स्मार्ट मीटर इंस्टॉल करने वाली कंपनी इंटली स्मार्ट को विद्युत निगम की ओर से गो-लाइव मिल गया है। इसी के साथ इंटेलीस्मार्ट पूरे इससे एमवीवीएनएल और इंटेलीस्मार्ट के बीच काम में और ज्यादा पारदर्शिता तो आएगी ही, साथ ही बिजली उपभोक्ताओं का स्मार्ट मीटर के ऊपर विश्वास पहले से भी ज्यादा बढ़ जाएगा। बता दें कि इंटेलीस्मार्ट रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत एमवीवीएनएल के लिए उसके पांच जिलों में 28 लाख स्मार्ट मीटर इंस्टॉल करने का काम शुरू कर चुका है। जिनमें लखनऊ, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं और बरेली जिले शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...