हल्द्वानी, जून 11 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें नौकरी की तलाश में भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्रशिक्षण और सेवायोजन निदेशालय बेरोजगार युवाओं के लिए एक पोर्टल बनाने जा रहा है, जिसमें युवाओं को सरकारी और निजी क्षेत्र की नौकरियों की जानकारी एक ही स्थान पर मिलेगी। छह लाख से अधिक बेरोजगार युवाओं को इससे फायदा मिलेगा। अभी राज्य सरकार की ओर से निकलने वाली भर्तियों की युवाओं को अलग-अलग तरीके से विभागों की ओर से जानकारी मिलती है। वहीं उद्योगों में रिक्त पदों की जानकारी सीधे तौर पर युवाओं को नहीं मिल पाती है। अब शासन सेवायोजन विभाग के माध्यम से एक पोर्टल बनाने जा रहा है, जिसमें राज्य में आने वाले भर्तियों के बारे में जानकारी अपडेट की जाएगी। अफसरों ने बताया कि एक पोर्टल या वेबसाइट बनाई जाएगी, जिसकी जानकारी...