कटिहार, मई 8 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के हाई स्कूलों में शिक्षा अब नए डिजिटल स्वरूप में ढलने जा रही है। समग्र शिक्षा अभियान के तहत कटिहार के सभी स्मार्ट क्लास को अब लाइव क्लास में बदला जाएगा, जहां छात्र-छात्राएं विशेषज्ञ शिक्षकों से सीधे ऑनलाइन जुड़कर पढ़ाई कर सकेंगे। इस दिशा में समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) रविन्द्र कुमार प्रकाश ने बड़ा कदम उठाते हुए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि एक सप्ताह के भीतर सभी स्मार्ट क्लास को अपडेट कर लाइव क्लास की सुविधा शुरू की जाए। 260 में 249 का हो रहा है संचालन : जिले के 260 स्कूलों में स्मार्ट क्लास की स्थापना की जा चुकी है, जिनमें से 249 में फिलहाल नियमित संचालन हो रहा है। अब इन कक्षाओं को तकनीकी रूप से और अधिक सक्षम बनाकर लाइव क्लास के रूप में उपयोग म...