मुजफ्फरपुर, जून 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता मुजफ्फरपुर सहित राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में एक क्लिक पर पता चल जाएगा कि वहां कौन सी दवा है और कौन सी नहीं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी अस्पतालों में क्यूआर कोड वाले बोर्ड लगाए जाएंगे। इस बोर्ड को स्कैन करते ही मरीज को पता चल जाएगा कि उसे जो दवा लिखी गई है वह अस्पताल में उपलब्ध है या नहीं। इसके अलावा अस्पताल में किस डॉक्टर की ड्यूटी है यह भी क्यूआर कोड से पता चल जाएगा। सीएस डॉ. अजय कुमार ने सभी पीएचसी प्रभारियों को डॉक्टरों का रोस्टर और दवा की उपलब्धता अस्पताल में सभी जगह लगाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा सीएस ने सभी पीएचसी प्रभारियों से किस योजना में कितने रुपये खर्च हुए इसका भी हिसाब मांगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...